अब आसानी से बरामद होगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, सरकार देगी ये खास सुविधा

पिछले कुछ दिनों से देश में स्मार्टफोन चोरी होने की घटनाएं काफी ज्यादा सामने आई है और फोन चोरी हो जाने के बाद लोगों को उनका फोन वापस नहीं मिल पाता है। लेकिन अब इन चोरी की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार एक खास सुविधा लोगों को देने वाली है।

जिससे खोया हुआ फोन आसानी से बरामद हो सकेगा। दूरसंचार विभाग जल्द ही इक्विपमेंट आइडिंटिटी रजिस्टर(CEIR) की शुरुआत करने वाली है जिसे इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडिंटिटी(IMEI) से जोड़ा जाएगा।

आईएमईआई में भारत में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन में 15 अंकों का एक नबर होता है। दूरसंचार द्वारा IMEI डाटाबेस जारी होने के बाद जिन लोगों का फोन चोरी हो गया है या फिर कहीं खो गया है, तो वो हेल्पलाइन नंबर से डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम(DoT) में फोन चारी होने के बारे में सूचना दे सकते हैं। फिर डिपार्टमेंट उस फोन को ब्लैक लिस्ट कर देगा।

जैसे ही फोन को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा उसके बाद उस फोन को भविष्य में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फिर अगर कोई उस फोन में सिम कार्ड को डालेगा तो पुलिस उस फोन को ब्लॉक करेगी और फिर उस फोन को ट्रैक पर लगाया जाएगा। दूरसंचार विभाग चोरी हुए फोन को तीन कैटेगरी में ब्लैक लिस्ट करेगी जिनमें व्हाइट, ग्रे और ब्लैक शामिल है।

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लिए राहत की खबर, कोर्ट ने पेशी से छूट दी

व्हाइट लिस्ट में शामिल फोन इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन ब्लैक लिस्ट फोन को यूज में नहीं लाया जा सकेगा। इसके साथ ही ग्रे लिस्ट वाले फोन का डाटा होगा जो मानकों के अनुरूप नहीं होगा।

LIVE TV