नहीं मिला मुआवजा तो ग्रामीणों ने काटा बवाल, अधिकारीयों को बनाया बंधक

अफसरों को बंधकहापुड़। मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव धनौरा में एनएचएआई के अफसरों को बंधक बनाकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर अफसरों को मुक्त कराया।

अफसरों को बंधक बना काटा बवाल

राष्ट्रीय राजमार्ग-235 मेरठ-बदायूं मार्ग पर जनपद मेरठ के गांव लालपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग- 24 पर हापुड़ स्थित गांव ततारपुर तक बाईपास का निर्माण होना है। बाईपास निर्माण में गांव लालपुर, धीरखेड़ा, दोयमी आदि गांवों सैकड़ों किसानों की भूमि अधिग्रहीत की जा रही है। किसानों का आरोप है कि काफी किसानों की जमीन तो अधिग्रहीत कर ली गई है, लेकिन अभी काफी किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं मिला है।

बाईपास निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारी कुछ मजदूरों के साथ गांव धनौरा में पहुंचे, जिसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों किसान मौके पर पहुंचे गए और उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव धनौरा पहुंची, और अधिकारियों को मुक्त कराकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। एनएचएआई के अफसरों ने भी मुआवजा जल्द दिलाए जाने की बात कही है।

इस संबंध में 235 हापुड़ बाईपास प्रस्तावित किसान समिति के अध्यक्ष जय भगवान त्यागी ने कहा कि जब तक किसानों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक भूमि पर बाईपास का निर्माण नहीं होने देंगे।

LIVE TV