अप्रैल में लांच होगी केटीएम ड्यूक 790, देखिए इसकी सबसे खास बात…

नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी केटीएम अगल महीने अपनी नई बाइक ड्यूक 790 भारत में लॉन्च कर सकती हैं। यह एक नेकेड बाइक है। भारत में उतारे जाने के बाद यह कंपनी की फ्लैगशिप बाइक बन सकती है।

कीमत के लिहाज से कंपनी की भारत में सबसे महंगी बाइक हो सकती है। केटीएम ड्यूक 790 की इंजन की बात करें तो इस बाइक में 799cc LC8c पैरलल-टविन लिकविड कूल्ड इंजन का लगाया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 105 बीएचपी का पॉवर व 8,000 आरपीएम पर 85 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

केटीएम ड्यूक 790 में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है तथा स्लिप असिस्ट क्लच भी दिया गया है। ड्यूक 790 में चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन व ट्रैक की सुविधा दी गयी है। बाइक में 186 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया गया है।

सस्पेंशन के लिए केटीएम ने ड्यूक 790 के फ्रंट में 43mm WP अपसाइड-डाउन फोर्क्स व रियर में सिंगल WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 300mm का डिस्क व पिछले पहिये में 240mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

आतंकी हमलों से बचने के लिए महिंद्रा ने लांच की मार्क्समैन, ऐसी मजबूती की हैंड ग्रेनेड भी बेअसर…

इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगाए गए है व ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ रोड ABS की भी सुविधा दी गयी है। बाइक की दोनों तरफ एलईडी DRL का उपयोग किया है व इसमें ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गयी है।

केटीएम ड्यूक 790 के लॉन्च की खबर पर ड्राइवस्पार्क के विचार केटीएम ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। जिसका मतलब जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा।

LIVE TV