अप्रैल में करेंगे PM बोरिस जॉनसन भारत का रुख, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसे मुद्दों पर होगा जोर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के दौरे के लिए अप्रैल के आखिर में रवाना हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस से पहले ब्रिटेन के पीएम जॉनसन भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपना भारत दौरा रद्द करना पड़ा था। ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया था। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पीएम जॉनसन अगले महीने के आखिर में भारत आएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा होगी। पीएम जॉनसन के भारत दौरे की जानकारी उनके विदेश मंत्रालय द्वारा साझा की गई है। बता दें कि पीएम जॉनसन ने भारत आने का वादा किया था। अपने वादे में उन्होंने कहा था कि, “मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है।” उन्होंने कहा था कि, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्न समस्याओं के कारण मुझे लंदन में ही रुकना पड़ा”

LIVE TV