अपहरण के बाद बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Report-Brajesh panth

ललितपुर-ललितपुर में एक BA की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है उसकी बेटी 27 दिसम्बर से लापता थी जिसे 29 दिसम्बर को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक सुनसान इलाके से गम्भीर हालात में बरामद किया था। छात्रा से पूंछ तांछ में उसने 4 अज्ञात युवकों पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर का जहां रहने बाली एक BA दित्तीय बर्ष की छात्रा ने आज घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की। परिजनों का आरोप है कि 27 दिसम्बर को उनकी पुत्री इलाज कराने जिला अस्पताल गयी थी लेकिन फिर वह लौट के नही आई। परिजनों ने पुत्री की खाफी खोजबीन की लेकिन दो दिन पर कोई पता नही चला। 29 दिसम्बर को एक आश्रम के पीछे छात्रा को गम्भीर हालात में पड़े होने की सूचना पर पहुचे परिजनों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुच कर छात्रा को बरामद किया।

परिजनों के अनुसार छात्रा ने बताया कि जब वह अस्पताल से लौट रही थी तो 4 अज्ञात युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश किया और एक गाड़ी में डालकर उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने छात्रा से 20 लाख रुपए मंगाने का दबाव बनाया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बारीकी से जांच में जुटी थी ,लेकिन आज छात्रा के द्वारा आत्महत्या करने के बाद मामला और भी ज्यादा सन्दिग्ध हो गया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कही ये बात

वही इस मामले में एसपी मिर्जा मंजर बेग का कहना कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जाँच को जा रही है साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यो की है। मामले में जो भी दोषी होगा सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी।

LIVE TV