अपर नगर आयुक्त केबी सिंह और डीएम कैंप कार्यालय में तैनात अविनाश शर्मा को कोविड-19 की हुई पुष्टि

अपर नगर आयुक्त केबी सिंह और डीएम कैंप कार्यालय में तैनात अविनाश शर्मा को कोविड-19 की पुष्टि हुइर् है। डीएम कैंप कार्यालय में केस मिलने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइजर कराया जा रहा है अन्य कर्मियों की भी जांच हो रही है। उधर नगर निगम में केस मिलने के बाद अपर नगर आयुक्त के कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करा दिया गया है जबकि अफसर के टच में आए 15 लोग क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। मंगलवार को कोविड-19 होने के बाद नगर निगम में कुछ खास कार्य नहीं हुआ। यहां तक कई अफसर भी नहीं पहुंचे। इसके चलते फरियादियों को मायूस होना पड़ा। वहीं दरवाजे पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है बिना मास्क के आने वाले लोगों को लौटाया जा रहा है। 

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण पर कंट्रोल हाल-फिलहाल होता नहीं दिख रहा। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी चेतावनी जारी कर दी है कि अक्‍टूबर और नंवबर के महीने में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा और ज्‍यादा बढ़ेगा। हाल अभी ही ये है कि आगरा में कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मौत हो जाने के बाद मृतक संख्‍या 115 पर आ गई है। इतनी संख्‍या में मौत किसी भी बीमारी या वायरस से यहां नहीं हुईं। सीधे तौर पर यह नागरिकों के लिए संकेत हैं कि समय रहते संभल जाएं, वरना ये तबाही और बढ़ सकती है। इधर नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। सोमवार को दिनभर में 111 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। इससे पहले रविवार को 109 नए केस रिपोर्ट हुए थे। सोमवार को कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4153 पर पहुंच गया है। वर्तमान में एक्टिव केस 815 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,223 हो चुकी है। अब तक 1,52,087 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 77.61 फीसद हो गई है।

एसएन की महिला चिकित्सक और दो जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव

सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर सहित सर्वाधिक 111 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 4153 पहुंच गई है। 45 साल के ताजगंज निवासी गुर्दा रोग से पीडित कोरोना संक्रमित मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। उनकी मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमित 115 मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएन की 40 साल की महिला चिकित्सक, 33 और 26 साल के जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिंग रोड विजय नगर कॉलोनी के दंपती और दो स्वजन, संजय प्लेस निवासी दंपती, नेहरू एन्क्लेव निवासी दंपती, सूरज विहार ​सिकंदरा निवासी दंपती, 78 साल के बुजुर्ग दंपती सहित कोरोना के 111 केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 3223 मरीज ठीक हो चुके हैं। 815 मरीज भर्ती हैं।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV