अपने डाटा पर होना चाहिए पूरा कंट्रोल, प्राइवेसी हर यूजर्स का मौलिक अधिकार है: एपल

एपल ने एप स्टोर के लिए कुछ दिन पहले ही नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की है जिससे फेसबुक को आपत्ति है। एपल एप स्टोर की नई प्राइवेसी में एप डेवलपर्स अपने एप के यूजर डाटा के बारे में साफतौर पर और आसान भाषा में जानकारी देंगे। एपल ने 200 पन्नों की अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी गाइड जारी की है। इसमें एपल ने बताया है कि वह अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कितना गंभीर है और यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल किस तरीके से होता है।

इस डॉक्यूमेंट में कंपनी की प्राइवेसी विजन को लेकर भी खास बाते बताई गई है। एपल के मुताबिक डाटा प्राइवेसी यूजर्स का मौलिक अधिकार है। एपल ने कहा है, ‘हमारा मानना है कि प्राइवेसी इंसान का मौलिक अधिकार है और उस पर उसका पूरी तरह से अधिकार होना चाहिए। इंसान के पास यह अधिकार होना चाहिए कि उसके डाटा का इस्तेमाल कौन-सा एप, किस तरीके से करेगा।’

200 पन्नों के इस सिक्योरिटी गाइड डॉक्यूमेंट को सात भागों में बांटा गया है जिनमें हार्डवेयर सिक्योरिटी एंड बायोमेट्रिक, सिस्टम सिक्योरिटी, एंक्रिप्शन एंड डाटा प्रोटेक्शन, एप सिक्योरिटी, सर्विस सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी और डेवलपर किट सिक्योरिटी एंड  सिक्योर डिवाइस मैनेजमेंट शामिल हैं। डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि एपल के पास सिक्योरिटी के लिए अलग से एक टीम है जो कंपनी के सभी प्रोडक्ट की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए काम करती है। यह टीम प्रोडक्ट की सिक्योरिटी की जांच करती है। इस टीम को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

LIVE TV