
मुंबई : सिंगर अनु मलिक को सभी जानते हैं. उनकी सिंगिंग भले ही इतनी शानदार न हो लेकिन उनकी शख्सियत ने लोगों के बीच खास पहचान बनाई है. अनु बॉलीवुड के जाने माने सिंगर है. अब उनकी दोनों बेटियां उनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर करने के लिए तैयार हैं. अनु की छोटी बेटी का जलवा देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
अदा की ग्लैमरस तस्वीरें
अदा बॉलीवुड की पॉपुलर डॉटर्स में से एक हैं. सभी की तरह अदा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
अनु मलिक की दो बेटियां अनमोल और अदा हैं. बड़ी बेटी अनमोल गायिकी में अपना करियर बनाने को तैयार हैं. वहीं छोटी बेटी अदा फैशन इंडस्ट्री का जगमगाता सितारा बनना चाहती हैं. इन दिनों अदा न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं.
अदा 21 साल की हैं. वह फैशन इंडस्ट्री में धमाल करने के लिए न्यूयार्क के पर्सन स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं. अदा ने पिछले साल न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने डिजाइन्स शो-केस किए थे.
अनु मलिक 90 के मशहूर सिंगर में से एक हैं. अनु अक्सर रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी से सभी को एंटरटेन करते रहते हैं. इन दिनों वह सिंगिंग रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा रहे हैं.