‘कानू’ में दोगुने जोश में हैं अनुपम : प्रभात

मुंबई | फिल्म ‘कानू’ के डायरेक्टर प्रभात भट्टाचार्य ने दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के काम से प्रभावित होकर कहा है कि फिल्म में वह दोगुने जोश में हैं। प्रभात ने कहा, “पिछले 7-8 महीनों में खेर साहब के साथ अच्छी बातचीत है और वह यह समझते हैं कि हम समर्पण और सच्चे पेशेवर की तरह काम कर रहे हैं। हमने पहले ही उन्हें पटकथा दे दी थी और उन्हें पता है कि यह अच्छी पटकथा है।”

उन्होंने कहा, “वह अपनी भूमिका को लेकर बेहद आश्वस्त और जिज्ञासु हैं। हमें उन्हें एक्शन के लिए कहने में डर था, क्योंकि वह एक वरिष्ट कलाकार हैं। उनके पहले शेड्यूल के बाद उनके कार्यालय से पता चला कि वह फिल्म के लिए ‘दोगुने जोश’ में हैं।”

अनुपम खेर

अनुपम खेर की अगली फिल्म कानू 

फिल्म फुटबॉल पर आधारित फिल्म है, जिसमें खेर बांग्ला कोच की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी कन्नू की यात्रा और उसके फुटबॉल क्लब घाटशिला फुटबॉल क्लब के इर्दगिर्द घूमती है।

फिल्म की कहानी के जरिए दिखाया गया है कि एक छोटी जगह की टीम कैसे अपनी प्रतिभा की बदौलत बड़े क्लब को हराती है। छोटे क्लब के खिलाड़ियों के संघर्ष को बेहद मार्मिक तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। प्रभात भट्टाचार्या ने बताया कि यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है और बहुत हद तक रियलिटी बेस्ड फिल्म है।

LIVE TV