अनलॉक 4.0 में स्कूल और कॉलेज को खोलने को लेकर जानें क्या हो सकता है केंद्र सरकार का निर्णय

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते संपूर्ण देश में बीते पांच महीनों से लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसके कारण देश भर में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था। लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए देश में अनलॉक फेज़ की शुरूआत हुई, जिसमें चरणबद्ध तरीके से कई चीज़ों में छूट भी दी गई। फिलहाल देश में अनलॉक 3.0 चल रहा है, जिसकी अवधि 31 अगस्त 2020 तक है।

31 अगस्त 2020 को देश में लगा अनलॉक 3.0 फेज़ सामप्त हो जाएगा। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि गृह मंत्रालय जल्द ही अनलॉक 4.0 के तहत स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय ले सकता है। इस विषय में अगस्त के महीने के अंत तक दिशानिर्देश जारी किए जाने की भी संभावना है। खबरों की मानें तो केंद्र सरकार अनलॉक 4.0 में भी स्कूलों को खोलने पर विचार नहीं कर रही है। लेकिन, देश के कुछ राज्यों से उच्च शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का सुझाव भी सामने आ रहा है।

LIVE TV