अधर में बेसिक शिक्षा परीक्षा ! परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने से पहले फर्म फरार, जानें पूरा मामला

REPORT-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में कल शुरू होने वाली प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में लर्निंग आउटकम परीक्षा अधर में लटक गई है। इन पेपरों को प्रकाशन कराने वाली फर्म मेसर्स निजामु अधूरा काम छोड़कर भाग गई है।

इस फर्म को पेपरों के प्रकाशन का कार्य सहित बीआरसी पर बंडल बनाकर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन लापरवाह फर्म काम अधूरा छोड़कर ही फरार हो गई। जिसके चलते डायट पर शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहा।

फरार फर्म ने परीक्षा से पहले बिना पेपर बंडल बनाएं डाइट पर भिजवा दिए। इस सूचना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और डायट प्राचार्य और बीएसए ने अन्य सहयोगियों की मदद से पेपरों को बंडल बनाने का काम सौंपा।

भ्रष्टाचार में लिप्त 7 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम

अब बड़ा सवाल यह है कि सीतापुर के 19 ब्लाकों में स्थित प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में यह पेपर कैसे पहुंचेंगे। वहीं इस मामले पर डायट प्राचार्य जेपी मिश्रा का कहना है कि जिस फर्म टेंडर हुआ था वह फर्म बीच से ही भाग गई है। पेपरों के बंडल बनाकर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से बीआरसी पर भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। कल होने वाली परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा।

LIVE TV