अजीबोगरीब नजारा, वैक्सीन के डर से नदी में कूदे ग्रामीण, SDM साहब के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही वैक्सीन लगाने एक गांव में पहुंची लोग डर से सरयू नदीं में कूद गए। जिसे देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। यह पूरा मामला रामनगर के सिसौदा गांव का है। दरअसल बीते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी। इस खबर के सुनते ही ग्रामीण घबरा गए और वह सरयू नदी के पास जाकर खड़े हो गए।

वहीं एसडीएम रामनगर राजीव शुक्ला गांव में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्हें खबर मिली की कुछ ग्रामीण वैक्सीन लगाने के डर से सरयू नदी के किनारे मौजूद है और कुछ नहीं में कूद गए। जिसके बाद वह लोगों को समझाने लगे लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं माने और वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया।

हालांकि करीब 14 लोगों मान गए और कोरोना की वैक्सीन लगवाई। बता दें कि गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को टीका लगाने पहुंची थी। इस मामले को लेकर एसडीएम राजीव शुक्ला का कहना है कि मैं ग्रामीणों को समझाने गया था लेकिन वे लोग नदी में कूद गए। फिर उन्हें समझाया गया, जिसके बाद भी सिर्फ 14 लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार हुए।

LIVE TV