अगुस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत

अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटालानई दिल्ली: पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अगुस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले में संजीव त्यागी और गौतम खेतान भी आरोपी हैं लेकिन उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने दो लाख के मुचलके पर जमानत दी है। जमानत के लिए शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत की अवधि के दौरान त्यागी एनसीआर नहीं छोड़ेगे और जांच में सहयोग करेंगे।

मामले में आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इससे पहले कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सीबीआई ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ये एक बड़ी और अहम जांच है जिसमें कई लोगों की भूमिका की जांच जारी है। अभी की जांच में त्यागी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं जिनसे घोटाले की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी।।

LIVE TV