अगस्त के महीने कि शुरुआत में कि अमरनाथ गुफा से आई दुर्लभ तस्वीर , शिवभक्तों की बढ़ी चिंता…

अगस्त के महीने की पहली शुरुआत में बाबा अमरनाथ की गुफा से तस्वीर सामने आई हैं। वहीं ये तस्वीर 30 जुलाई को कैमरे में कैद की गई थी। देखा जाये तो गुफा से आई तस्वीर देशभर के शिवभक्तों की चिंता बढ़ा सकती है।वहीं शिवलिंग का घटता आकार दर्शन के लिए कतारों में लगे शिवभक्तों के लिए निराशा का विषय है।

 

बतादें की बाबा अमरनाथ की गुफा से आई तस्वीर देशभर के शिवभक्तों की चिंता बढ़ा सकती है। यह तस्वीर 30 जुलाई को कैमरे में कैद की गई थी। शिवलिंग का घटता आकार दर्शन के लिए कतारों में लगे शिवभक्तों के लिए निराशा का विषय है।

बांदा से बड़ी खबर : कार और बस की जोरदार भिड़त से 4 लोगों की हुई मौत

जहां यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी जोकि 15 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक 3.40 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, इलाके में भारी बारिश भी दर्शनार्थियों के लिए बाधा बनी हुई है। वहीं भारी बारिश की आशंका के चलते प्रशासन ने यात्रा को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है।

आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से गुरुवार को यात्रियों के जत्थे को घाटी के लिए नहीं भेजा गया। इससे संभाग के विभिन्न हिस्सों में हजारों यात्री फंसे हुए हैं। जम्मू और श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई हिस्सों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। यात्रा रूट पर रामबन और बनिहाल इलाका अधिक प्रभावित है। हाल ही में हुई भारी बारिश से पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर फिसलन और कीचड़ बढ़ा है।

मौसम विभाग की एडवाइजरी और मौजूदा ट्रैक की स्थिति को देखते हुए यात्रा को अगले कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया है। भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते यात्रियों को आगे-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में अमरनाथ यात्रियों को ठहराया गया है।

 

LIVE TV