भारत लाए गए मिशेल सीबीआई करेगी पूछताछ, अगस्ता वेस्टलैंड डील के हो सकते हैं बड़े खुलासे
नई दिल्ली। सीबीआई ने लंबे प्रयासों के बाद अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में मध्यस्थ रहे ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को भारत ला पाई है। भारत लाने के बाद रातभर मिशेल को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही रखा गया। बुधवार को सीबीआई ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई मिशेल को हिरासत में लेने के लिए रिमांड पेपर तैयार कर रही है। दोपहर बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें सीबीआई ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के ‘निर्देशन के तहत एक अभियान’ में क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन का नाम ‘यूनिकॉर्न’ रखा गया था, जिसे इंटरपोल और सीआईडी ने डोभाल की अगुवाई में चलाया। मिशन मिशेल’ को सफल बनाने के लिए डोभाल सीबीआई के प्रभारी निदेशक नागेश्वर राव के संपर्क में थे। इससे पहले पिछले महीने ही दुबई कोर्ट में उसकी याचिका खारिज हो गई थी उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
एयरपोर्ट पर घंटों चली कागजी प्रक्रिया
आपको बता दें कि ब्रिटिश मूल के क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के लिए सीबीआई ने कड़े सुरक्षा इंतेजाम किये थे। एयरपोर्ट पर दो घंटे की कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद रात डेढ़ बजे उसे सीधे सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया। इस दौरान हेड क्वार्टर के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई खुद क्रिश्चियन मिशेल को लेने दुबई गए थे।
आज पूछताछ के बाद सीबीआई मिशेल को कोर्ट में पेश करेगी, जहां वह आरोपी को और पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है की सीबीआई द्वारा पूछताछ में डील को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
भारत का वो किला जो आज भी बिना नींव के खड़ा, जानें क्या है खास
मालूम हो कि 54 वर्षीय मिशेल की तलाश 36 हजार करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर भारत को थी। यह सौदा यूपीए सरकार के समय हुआ था, जिसके तहत 12 लग्जरी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे जिनका इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री दूसरे वीआईपी लोगों के लिए होना था।
भारत का वो किला जो आज भी बिना नींव के खड़ा, जानें क्या है खास
क्रिश्चियन माइकल उन इस सौदे में शामिल तीन बिचौलियों में से एक है। इसके अलावा ग्यूडो हैशके और कार्लो गेरोसा है। मिशेल (57) दुबई में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में है और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था।