अगला प्रहार : 30 दिसंबर को देश के इन दो दुश्‍मनों पर होगा वार

अगला प्रहारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के पणजी में जनता को सम्बोधित करते हुए भावुक हुए। उन्होंने कालाधन छुपाने वालों को खुली चेतावनी दी। यह भी बताया कि 500-1000 नोट बैन के बाद किन लोगों ने उनसे दुश्‍मनी साध ली है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बीच एक ऐसा इशारा भी किया, जो कालाधन एक अलग तरीके से खपाने वालों के लिए चेतावनी है। पीएम मोदी का अगला प्रहार देशभर के तमाम बिल्डर्स और बेनामी सम्पत्ति के मालिकों पर होगा।

अगला प्रहार इन पर होगा

दरअसल, बेनामी सम्पत्तियों को खरीदने और इमारतों को बनाने में लगने वाला ज्यादातर पैसा ब्लैकमनी से ही आता है। खुद सरकार इस सच से पूरी तरह वाकिफ है। लेकिन अब 30 दिसंबर के बार मोदी इन बिल्डर्स पर अपना अगला वार करेंगे।

गोवा में मोदी ने खुद कहा कि प्रॉपर्टी के धंधे में काला धन लगा हुआ है। वह पहले कह चुके हैं कि 30 दिसंबर के बाद सरकार कालेधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कहेगी, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। साफ है कि मोदी का अगला निशाना बड़े बिल्डर्स और बेनामी सम्पत्ति के मालिक होंगे।

गोवा में पीएम मोदी ने ज्वैलर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने दो टूक कहा, ‘कुछ बड़े ज्वैलर्स की जेब में कई सांसद हैं। लेकिन इस फैसले से वो भी परेशान हैं।’

उन्होंने कहा कि दो लाख रुपए तक के जेवर की खरीद पर पैन कार्ड की जरूरत नहीं है। मोदी ने दावा किया कि भारत ने कालेधन पर कई देशों से समझौता किया है। इस समझौते के तहत भारत से विदेश भेजे गए पैसों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब पैसा विदेश जाने पर तुरंत पता चलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि बेनामी सम्पत्ति पर उनकी सरकार जल्द ही हमला करने की तैयारी में है।

LIVE TV