अगर पूछताछ से नहीं सुलझी सुशांत की मौत की गुत्थी तो रिया समेत अन्य का यह टेस्ट करवा सकती है CBI

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई पिछले 9 दिनों से जांच कर रही है। केस की मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को सीबीआई ने 10 घंटे तक पूछताछ की। वहीं अगर मामले में फिर भी सच नहीं उजागर हुआ तो रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि सुशांत की की मौत की गुत्थी न सुलझने पर जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती समेत अन्य मुख्य संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है।

आपको बता दें कि भले ही मीडिया में यह खबरें चल रही हैं लेकिन जांच एजेंसी की ओर से कोई भी इस तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर पूछताछ में एजेंसी किसी परिणाम तक नहीं पहुंचती है तो यह कदम उठाया जा सकता है। वहीं रिया के अलावा सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज का भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।

क्या होता है यह टेस्ट
पॉलीग्राफ टेस्ट का लाई डिटेक्ट टेस्ट या झूठ पकड़ने वाले टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इस टेस्ट में संदिग्द से प्रश्नों को पूछों जाने के दौरान उसमें होने वाले परिवर्तन जैसे रक्तचाप, नाड़ी, श्वसन औऱ त्वचा संबंधी बदलावों पर नजर रखी जाती है।

LIVE TV