अगर पार्टी के लिए खरीद रही हैं आप हील वाली फुटवियर तो याद रखें इन बातों का खास ध्यान…

आज कल शादी का सीजन चल रहा हैं। देखा जाए तो लड़कियों को शादी के समय पूरी तैयारियां करनी पड़ती हैं। लहंगे से लेकर सेंडिल तक वहीं अगर आप हील वाली फुटवियर ले रही हैं तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखे।

 

बतादें की बहुत सी लड़कियां फुटवियर खरीदते समय कुछ गलतियों को दोहराती है जिसकी वजह से उनके पैसे तो बेकार जाते ही हैं। साथ ही वो फुटवियर पहन भी नहीं पाती हैं। तो चलिए जानें कि फुटवियर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत पर लगातार भर्ती हो रहे मरीज, जानें क्या है रिपोर्ट

बात अगर आपकी शादी के लिए शॉपिंग की आती है तो आप दिल खोल कर खर्च करती हैं। लेकिन फिर भी हमारी सलाह है कि फुटवियर पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने की जरूरत नही है।

ब्रांड से ज्यादा आराम को महत्व दें। जब भी फुटवियर खरीदने की बात आए तो सबसे पहले देखें कि वो पैरों को आराम पहुंचा रही है कि नहीं। क्योंकि देखने में बहुत अच्छी लगने वाली सैंडिल भी कभी-कभी पहनने में तकलीफदेह होती है। और बात जब खुद की शादी की हो तो किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहिए।

दरअसल फुटवियर की खरीददारी करने जा रहीं हो तो अपने स्पेशल ओकेजन की ड्रेस की डिजाइन और कलर को ध्यान रख कर ही शॉपिंग करें। साथ ही हील वाली सैंडिल खरीदने के पहले अपनी ड्रेस की लंबाई को जरूर नाप लें ताकि आखिरी में किसी तरह की परेशानी न हो।

LIVE TV