‘अगर पकौड़े बेचना नौकरी है तो फिर भीख मांगना भी है रोजगार’

नई दिल्ली। कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें पीएम ने पकौड़े बेचने को भी रोजगार की संज्ञा दी थी।

पकौड़े बेचने

पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘अगर पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो पीएम के इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी नौकरी है। फिर तो जीवनयापन के लिए गरीब और बेसहारा लोगों को भी नौकरीपेशा माना जाना चाहिए’।

उन्होने कहा कि मनरेगा, मुद्रा योजना और सरकार की अन्य योजनाओं से रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो पाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुद्रा योजना में 43 हजार का लोन लेकर एक व्यक्ति को रोजगार सृजक बनाने का दावा किया गया था लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति नहीं दिखता जिसने इतने निवेश में एक भी रोजगार पैदा किया गया हो।

यह भी पढ़ें :-समानता भारतीय संविधान की आधारशिला : न्यायमूर्ति चेलमेश्वर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई किसी दफ्तर के नीचे पकौड़े भी बेचता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाए? पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष ने खूब मजाक उड़ाया था। अब इसी बयान पर चिंदबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

LIVE TV