अगर चीन से हाथ मिलाना सफल रहा तो 2019 में दोबारा पीएम बन सकते हैं मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चीन की ओर से मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान आया है। चीन ने कहा है कि अगर भारत सरकार चीन के निवेश के लिए अपने दरवाजे खोल दे तो न सिर्फ भारत में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां मिलने लगेंगी।

बल्कि रोजगार पैदा करने के मोर्चे पर अब तक बहुत ज्यादा सफल नहीं रही मोदी सरकार को एक बार फिर जनता के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दरअसल चाइनीज मीडिया ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा गया है कि चीन मोदी सरकार की परेशानियों को सुलझाना चाहता है। वह चाहता है कि मोदी सरकार मजबूत स्थिति में बनी रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के रिश्ते बिगड़ गए थे। उस घटना के एक साल बाद फिर से दोनों देश के रिश्तों में गर्माहट आने लगी है।

चीन को उम्मीद है कि अगर भारत की सरकार मजबूत स्थिति में होगी तो दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। इसलिए, चीन बड़े स्तर पर भारत में निवेश करना चाहता है।

वहीं मोदी सरकार निवेश के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। क्योंकि, बेरोजगारी को हटाना है तो हर हाल में निवेश को लाना होगा। खासकर लेबर इंटेसिव सेक्टर में निवेश की जरूरत है।

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से चीन का दूसरे देशों में निवेश बढ़ा है, क्योंकि यहां लेबर कॉस्ट महंगा हो गया है। ऐसे में अगर भारत चीन के निवेश को अपने यहां लाने में कामयाब हो जाता है तो दोनों देशों का फायदा होगा।

एक बार फिर साथ नजर आयें शो” कसौटी जिंदगी की पुराने स्टार, प्रेरणा-कोमोलिका की दिखी बॉन्डिंग

चीन का भारत में निवेश मुख्य तौर पर लेबर इंसेंटिव सेक्टर पर है। ऐसे में चीन का भारत में निवेश बढ़ता है तो वहां के यूथ को नई नौकरियां मिलने में आसानी होगी।

भारत में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे। इसका फायदा सीधे तौर पर आम चुनाव के पहले मोदी सरकार को अपनी इमेज बिल्डिंग करने में मिलेगा।

LIVE TV