अगर कॉल ड्राप से बचने के लिए आप भी करते है सिग्नल बूस्टर का प्रयोग, तो जाना पड़ेगा जेल…

कॉल ड्राप से बचने के लिए अगर घर या ऑफिस में आपने मोबाइल सिग्नल बूस्टर लगाया है, तो सावधान हो जाइए। दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार निजी तौर पर बूस्टर लगाना पूरी तरह से अवैध है।

यह नेटवर्क प्रभावित करता है, जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनता है।

अब तक 100 से भी ज्यादा बूस्टर जब्त किए जा चुके हैं, जबकि डेढ़ सौ के करीब मामलों में नोटिस जारी किया जा चुका है।

कॉल ड्राप

टेलीकॉम विशेषज्ञों की माने तो टेलीकॉम कंपनियां जो बूस्टर लगाती हैं वह उनकी नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी के मुताबिक होता है, जबकि निजी तौर पर लगाए गए बूस्टर सभी नेटवर्क को प्रभावित करते हैं।

टेलीकॉम विशेषज्ञ अरुण सहगल और रामानुज ने बताया कि निजी बूस्टर दूसरों के नेटवर्क पर असर डालते हैं।

दूरसंचार विभाग के मुताबिक, पूरे देश में बूस्टर लगाने के खिलाफ कदम उठाया गया है, सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों की ओर से ही बूस्टर लगाया जा सकता है।

प्रयागराज में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी, कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात

विभाग के अनुसार बूस्टर लगाने की प्रक्रिया लाइसेंस के तहत है, क्योंकि यह पूरी तरह से तकनीक से जुड़ा मसला है।

ऐसे में उन्हें कुछ विशिष्ट स्थानों पर नेटवर्क में सुधार लाने की छूट है।

अगर कोई नेटवर्क बेहतर करने के लिए स्वत: बूस्टर लगाता है तो यह नियमों के खिलाफ और अवैध है।

LIVE TV