अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं नई कार तो जरा तो एक बार जरुर पढ़े ये खबर

ऑटो सेक्टर एक बार फिर से नई उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है। महामारी के बावजूद कार कंपनियों ने अपनी कारों की लॉन्चिंग जारी रखी। साथ ही, ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। साल की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है, और कुछ दिनों बाद ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा, अकेले अगस्त से नवंबर तक एक दर्जन से ज्यादा कारें सड़कों पर दौंड़गी, आइए जानते हैं

ह्यूंदै वेन्यू iMT
हाल ही में ह्यूंदै ने एलान किया था कि वह इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन iMT सिस्टम दिया जाएगा। कार कंपनी अपनी भविष्य की कारों में नया क्लचलेस मैनुअल गियरलेस ट्रांसमिशन मिलेगा। नए सिस्टम के साथ कार 120 बीएचपी की पावर देगी। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलेगी। कंपनी इस गाड़ी को जुलाई 2020 में लॉन्च कर सकती है, वहीं इसकी शुरुआती कीमत 8.66 लाख रुपये रखी जा सकती है।

मारुति सुजुकी S-Cross पेट्रोल
मारुति सुजुकी का क्रॉसओवर एसयूवी S-Cross का पेट्रोल वर्जन पांच अगस्त को लॉन्च होने वाला है। मारुति पहले ही विटारा ब्रेजा को केवल पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर सकती है। नया 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। नई क्रॉसओवर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में लॉन्च की जा सकती है। खबरें है कि ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में SHVS माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जा सकता है। नई S-Cross की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रखी जा सकती है।
 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट
एस क्रॉस के बाद मारुति की सबसे बड़ी लॉन्चिंग पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग होगी। नई फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 91 बीएचपी की पावर और 118 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई स्विफ्ट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एएमटी का विकल्प दिया जा सकता है। वहीं इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।  नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट को त्यौहारी सीजन को दौरान लॉन्च किया जा सकता है। नई स्विफ्ट की कीमत 5.30 लाख रुपये रखी जा सकती है।
 

होंडा जैज BS6
होंडा WR-V और होंडा सिटी के बाद होंडा अब प्रीमियम हैचबैक को नए बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई जैज में बीएस6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी। वहीं यह इंजन 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी इस कार को त्योहारी सीजन में उतार सकती है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये रखी जा सकती है।
 

जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन
जीप कंपास के ग्लोबल लिमिटेड एडिशन के भारत में जल्द ही उतारा जा सकता है। इस एडिशन का नाम जीप कंपास नाईट ईगल एडिशन होगा। इसमें अंदर और बाहर स्पोर्टी ट्रीटमेंट मिलेगा, वहीं इंडिया स्पेसिफिक वर्जन में फ्रंट ग्रिल, बंपर और रूफ पर ब्लैक फिनिश दी जा सकती है। साथ ही 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलेंगे। कंपनी ने 17 जुलाई को ट्वीट करके बताया था कि नई जीप को जल्द ही उतारा जा सकता है। वहीं इसकी कीमत 19.75 लाख रुपये रखी जा सकती है।            

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी
हाल ही में टोयोटा ने एलान किया था कि एमपीवी क्रिस्टा को सीएनजी किट के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 2.7 लीटर का 4-सिलंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सीएनजी किट के साथ आएगा। यह इंजन 166 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उतारी जाएगी। इसे इस साल अगस्त-सितंबर में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 16.50 लाख रुपये रखी जा सकती है।

टाटा अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को बिना टर्बो इंजन के उतारा था और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया था। जल्द ही अल्ट्रोज में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 99 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें नया डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। नई अल्ट्रोज को अगस्त-सितंबर में उतारा जा सकता है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये रखी जा सकती है।
 

रेनो काइगर   
फ्रेंच ऑटो कंपनी रेनो अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस साल लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV500 से होगा। नई कार को रेनो के नए प्लेटफॉर्म CMF-A+ पर बनाया गया है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन मिलेगा। इसे अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये रखी जा सकती है।

किआ सोनेट
किओ मोटर्स अपनी तीसरी कार को अगले महीने सात अगस्त को पेश कर रही है। विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और ह्यूंदै वेन्यू से मुकाबले करने वाली इस एसयूवी को कंपनी पहले ही शोकेस कर चुकी है, लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग अगले महीने होगी। वेन्यू के बाद यह दूसरी कार होगी, जिसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का फीचर मिलेगा। वहीं इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी। इस कार को सितंबर में उतारा जा सकता है। वहीं इसकी कीमत आठ लाख रुपये से शुरू होगी।
 

टाटा ग्रेविटास
हैक्टर प्लस की लॉन्चिंग के बाद टाटा ग्रेविटास इस सेगमेंट में जबरदस्त हंगामा मचाएगी। इसे ओमेगा प्लेटफॉर्म में बनाया गया है। यह हैरियर 5-सीटर से लंबी, चौड़ी और ज्यादा स्पेसियस होगी। वहीं यह 6 और 7 सीटर ऑप्शन में आ सकती है। इसमें मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी जा सकती हैं। इसे सितंबर में उतारा जा सकता है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये रखी जा सकती है।                

महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट
2020 महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट को सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार है। कंपनी ने पिछले साल भी इसका एक माइल्ड फेसलिफ्ट निकाला था। इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल, 6 वर्टीकल स्लेट्स, नए हेडलैंप्स, टेललैंप्स और अपडेटेड बंपर मिलेगा। वहीं इसमें बीएस6 मानक वाला 1.5 लीटर 3-सिलंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसे सितंबर में उतारा जा सकता है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 9-10 लाख रुपये रखी जा सकती है।
 

टोयोटा अर्बन क्रूजर
टोयोटा अपनी छोटी एसयूवी जल्द ही लॉन्च करेगी। काफी समय से इसे लेकर खबरें चल रही हैं। यह एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा का रीबैज वर्जन होगी, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से उतारेगा। इसमें नई ग्रिल, हेडलैंप, बंपर वगैरहा दिए जा सकते हैं। इसमें बीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 बीएचपी की पावर देगा। वहीं मैनुअल वैरिएंट में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास होगी।

2020 ह्यूंदै आई20
नई Hyundai i20 ह्यूंदै मोटर्स की इस साल भारत में लॉन्च होने वाली सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में शुमार है। नई ह्यूंदै i20 तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी। इनमें 81.8bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 100bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन और 100bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.2-लीटर पेट्रोल के साथ AMT और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे। नेक्सट-जेनरेशन i20 भारत में छठवीं कार होगी जिसमें ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिलेगी। सेगमेंट और कीमत के आधार पर, आनेवाली i20 में वेन्यू के जैसे कनेक्टेड कार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से नई i20 में बिल्कुल नए फीचर्स मिलेंगे। कार में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। नई Hyundai i20 अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है। शुरुआती कीमत 5.6 लाख रुपये रखी जा सकती है।

टाटा हैरियर पेट्रोल
टाटा ने हाल ही में हैरियर का 2020 वर्जन लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने पुराने वर्जन के मुकाबले काफी बदलाव किए थे। 2020 टाटा हैरियर को बीएस6 1.5 लीटर GDi 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है। इनमें आने वाला इंजन 4-सिलिंडर वाला होगा , जबकि टाटा नेक्सन में 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। नया पेट्रोल इंजन 150 से 160 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा, जबकि टॉर्क आउटपुट 240 से 250 एनएम तक का होगा। वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इस साल अक्टूबर में उतारा जा सकता है। कि टाटा हैरियर के बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.50 लाख हो सकती है।

LIVE TV