अगर आप भी कार लेने का मन बना रहें तो रूकिए! जल्द आने वाले हैं ये धासू मॉडल

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनो मंदी के दौर से गुजर रहीं हैं। इसके बावजूद नए मॉडल निकल रहे हैं। अगले 15 दिन के अंदर यानी कि 31 अगस्त तक 6 नई कारें बाजार में दस्तक देंगी।

इनमें मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, रेनॉ और टाटा मोटर्स से लेकर बीएमडब्ल्यू और किआ जैसी कंपनियों तक की कारें शामिल हैं। इन नई कारों से कंपनियों की नजर फेस्टिव सीजन को भुनाने पर है। नई कारों की लॉन्चिंग का यह सिलसिला 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा। आइए जानें 15 दिन में आने वाली 6 नई कारों के बारे में।

ह्यूंदै के आई10 ब्रैंड की तीसरी जनरेशन कार Grand i10 iNos देश में 20 अगस्त को लॉन्च होगी। ग्रैंड आई10 के वर्तमान मॉडल के मुकाबले ग्रैंड आई10 नियोस का लुक काफी अलग और स्पोर्टी है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। कंपनी की डीलरशिप और वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, फॉर्ड फिगो और फोक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगी।

मारुति सुजकी की 6 सीट वाली यह प्रीमियम एमपीवी 21 अगस्त को लॉन्च होगी। मारुति एक्सएल6 कंपनी की 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसका लुक अर्टिगा से काफी अलग है। इसमें ब्लैक कलर का इंटीरियर और 3 लाइन में 6 सीटें हैं। दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स मिलेंगी। इसे कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। एक्सएल6 की कीमत अर्टिगा से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। बीएमडब्ल्यू अपनी इस शानदार कार का सातवां जनरेशन ला रही है। नई 3 सीरीज भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी। यह कार 5 सीरीज और 7 सीरीज की तरह क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि नई कार वर्तमान मॉडल से बड़ी, हल्की और ज्यादा सुरक्षित होगी। नई कार के इंजन वर्तमान मॉडल वाले होंगे, लेकिन इनका पावर आउटपुट वर्तमान मॉडल से अधिक होगा।

किआ मोटर्स 22 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित सेल्टॉस एसयूवी लॉन्च करेगी। यह किआ मोटर्स की भारत में पहली कार है। सेल्टॉस तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चाचा ने ही उतारा था 7 साल की मासूम को मौत के घाट

इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्ट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 7-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। यह एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। संभावना है कि इसकी कीमत 11 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी।

LIVE TV