अगर आप भी अपने जीवनसाथी को नहीं दे पा रहे हैं समय तो शायद होगा आपके लिए खतरनाक साबित…

आपकी जिंदगी में आपका जीवनसाथी अहम रखता हैं। वहीं अगर आप अपने जीवनसाथी को समय नही दे पा रहे हैं तो ये आपके लिए शायद खरतनाक साबित हो सकता हैं। जिससे आपका ब्रेकअप भी हो सकता हैं।

 

 

बतादें कि काम की व्यस्तता के चलते क्या आप अपने जीवनसाथी के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं? क्या ये व्यस्तता कुछ समय के लिए है या फिर हमेशा ही आपके काम खत्म नहीं होते। अगर आपकी आदत भी हमेशा ये कहने की है की आपके पास समय नही है और कभी भी पिक्चर देखने या डिनर पर नही जाते हैं। तो इस तरह की आदत से धीरे-धीरे पार्टनर के मन में आपके लिए नकारात्मक बातें आने लगती है। ये बातें आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं। इस तरह की आदत रखने वालों को ये जरूर पढ़ना चाहिए।

तुलसी हैं इन रोगों का दमदार इलाज , ऐसे करें इसका सेवन…

वहीं जब भी कभी आप कहते हैं कि आपके पास समय नहीं हैं तो आपके जीवनसाथी के दिमाग में यहीं बात आती है कि आप समय को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि समय की कमी की वजह से क्या आपने बॉस को काम के लिए मना किया है। अगर नहीं तो घर पर क्यों?

अगर समय की कमी की वजह से आप जीवनसाथी को हमेशा ही मना कर देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके लिए उसकी भावनाओं की कोई कद्र नहीं हैं। आप के लिए वो प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है।

दरअसल आपका जीवनसाथी आपके लिए किसी खास डिनर का इंतजाम करता है और आपको बहुत ही देर में बताता है, तो क्या आप उस डिनर के लिए वक्त नहीं निकालेंगे। क्या आपके पास अपने व्यस्त समय में से थोड़ा वक्त जीवनसाथी के लिए नही है। फिर आप बदले में भी ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद करें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

किसी भी काम को करने के लिए समय निकालना पड़ता है। अगर काम के लिए समय निकल सकता है तो फिर पार्टनर के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताने के लिए समय भी आपको ही निकालना होगा। काम तो सभी करते हैं लेकिन अपने निजी और व्यवसायिक रिश्तों में संतुलन बनाने से ही जीवन खुशहाल होता है।

 

LIVE TV