अगर आपको भी पसंद हैं ट्रेडिशनल लुक, तो इन मेकअप ट्रिक्स को करें फॉलो

महिलाओं को ट्रेडिशनल लुक सब पसंद करते हैं। परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए केवल एथनिक वियर पहनना ही काफी नहीं है बल्कि, ड्रेस के मुताबिक मेकअप करना भी जरूरी है। जानिए किस तरह की ड्रेस के साथ कैसा मेकअप कर आप भी पा सकती है फैशन दीवा का टाइटल।

base-makeup
काजल है जरूरी

इंडियन मेकअप के लिए काजल बहुत जरूरी है। यदि किसी डे इवेंट के लिए सिंपल अनारकली सूट पहना है तो बेसिक आई लाइनर लगाने के बाद लोअर लेशलाइन पर काजल एप्लाय किया जाता है यदि इवेंट नाइट में है तो स्मोकी आइज मेकअप के लिए डार्क काजल लगाकर खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

हैवी जूलरी

एथनिक वियर के साथ जो जूलरी कैरी की जा रही है उसके हिसाब से मेकअप किया जाना भी जरूरी है। हैवी गोल्ड जूलरी के साथ हाइलाइट मेकअप जैसे ग्लिटरी ड्रैमेटिकल आईज मेकअप करना ब्यूटी के बेसिक रूल्स के खिलाफ है।

यूएई के 2 दिवसीय दौरे पर राहुल, भारतीय समुदाय के लोगों से होंगे मुखातिब

ब्राइट लिपस्टिक

एथनिक लुक के लिए ब्लश करता हुआ चेहरा अच्छा लगता है। इसलिए मेकअप करने के पहले चेहरे को क्लीन करके फ्रेश लुक देना चाहिए। इसके बाद सबसे जरूरी है लिपस्टिक लगाना। इंडियन ड्रेसेस पर ब्राइट कलर लिपस्टिक जंचती है लाइट शेड नहीं।

लिपस्टिक गहरी तो लंबा मसकारा

इंडियन ड्रेसेस के साथ जब मेकअप किया जाता है तो पलकों को गहरा और लंबा लुक देने के लिए मसकारा का इस्तेमाल किया जाता है। मसकारा से आंखों की खूबसूरती उभरकर आती है। ब्राइट लिपस्टिक लगाई है तो मसकारा की लाइन हमेशा लंबी ही होनी चाहिए।

इनका भी रखें ध्यान

परफेक्ट लुक के लिए ड्रेस के साथ ही आेकेजन और प्लेस के हिसाब से मेकअप किया जाना चाहिए।
स्किन टोन के मुताबिक ही कंसीलर का उपयोग होना चाहिए नहीं तो मेकअप चेहरे पर जबदस्ती थोपा हुआ लगता है।
मेकअप की जो स्टाइल आप पर सूट करती है वो अगर बेसिक रूल्स से अलग है तो भी उसे हाईलाइट किया जा सकता है। ये यूनिक स्टाइल क्रिएट कर सकता

LIVE TV