अगर आपको भी आया है ‘इनकम टैक्स’ का ये मैसेज, तो मिनटों में हो जाएंगे बर्बाद…

आजकल एक मैसेज लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहा है। ‘इनकम टैक्स’ विभाग से तरफ से आ रहे इस एसएमएस मैसेज में दिए लिंक को बिल्कुल भी न खोलें, क्योंकि अगर आपने ऐसा किया, तो आपकी सारी डिटेल्स हैकर के पास चली जाएंगी और मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।

 ‘इनकम टैक्स’

इनकम टैक्स विभाग ने इसे फ्रॉड बताते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है।

मैसेज में रिफंड का वायदा
इनकम टैक्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एसएमएस के जरिए लोगों को कुछ ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें टैक्स रिटर्न को रिफंड करने का वायदा किया गया है।

आश्चर्य की बात यह है कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट में जिन लोगों के फोन नंबर रजिस्टर्ड हैं उन्हीं यूजर्स को ये मैसेज आ रहे हैं और बकायदा मैसेज के ऊपर रजिस्टर्ड यूजर का नाम भी लिखा है।

विभाग ने लिखा ईमेल
इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे एसएमएस मैसेज से सावधान रहने को कहा है और विभाग सभी रजिस्टर्ड यूजर्स को ईमेल भेजकर सचेत भी कर रहा है।

लोग इस मैसेज को देख कर इसलिए कन्फ्यूज हो रहे हैं कि उसमें उऩका नाम भी बिल्कुल सही लिखा है, जिससे उन्हें लग रहा है कि यह वाकई इनकम टैक्स विभाग से आया है।

न्यू ईयर में इस मोबाइल की खरीद पर फ्री में मिलेगी शराब, हो जाइये तैयार…

क्या लिखा है मैसेज में
इस मैसेज में लिखा है कि “Dear Karthik S, IncomeTax requires you to click the link below to submit a formal request for the remittance of your  unclaimed overdue tax-refund on Rs 34,251.”  मैसेज के नीचे बिटली का एक लिंक भी दिया गया है।

क्या होता है लिंक पर क्लिक करने पर
जब यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, तो यह लिंक एक पेज पर ले जाता है, जिसमें यूजर से टैक्स रिफंड डिटेल्स पूरी करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा जाता है। आयकर विभाग ने कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ऐसे कोई मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं।

 

LIVE TV