अगर आपको अंतरिक्ष जैसा अनुभव करना है , तो जरुर घूमें ये जगह…

घूमने का शौक हर किसी को होता हैं. वहीं घुमने के लिए जितनी जगह जाए आप उतना ही आपको अलग-अलग अनुभव मिलेगा. वेसे देखा जाये तो घूमना सेहत के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध हुआ हैं.वहीं अपने खुबसूरत खेत , पहाड़ , घाट , बाग़ , झरने और शहर देखा होगा लेकिन क्या आप अंतरिक्ष जैसी जगह पर गए हैं.

 

 

 

बतादें की आप अंतरिक्ष पर भले नहीं जा सकते लेकिन वहीं अनुभव के लिए खास और नई अनोखी जगह जरुर जा सकते हैं.देखा जाये तो वो जगह प्राकृतिक रूप से अद्भुत हो.आपको ऐसा अनुभव हो की आप की अन्तरिक्ष में तो नही हैं.

वर्ल्ड कप के बाद गावस्कर ने भारतीय टीम की खोली पोल , जाने कैसे…

आइये जानते हैं ऐसी कुछ जगह के बारे में –

फरोई वॉटरफॉल, स्कॉटलैंड –

दरअसल ये वॉटरफॉल पर्यटकों में आश्चर्य का केंद्र हैं, वो इसलिए क्योंकि इसका पानी नीचे नहीं, बल्कि ऊपर की ओर ऊफान मारता है। ये वॉटरफॉल, स्कॉटलैंड और आइसलैंड के बीच में बसा है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है या कुछ नया करना अच्छा लगता है, ये जगह आपके लिए है।

हूवर बांध –

अमेरिका के हूवर बांध से चीजें नीचे फेंकने पर वो ऊपर की तरफ तैरने लगती हैं। अमेरिका का हूवर बांध दुनिया की उन जगह में से है, जहां ग्रैविटी सिस्टम काम नहीं करता। ये बांध 1936 में बना था।

स्पूक हिल –

इस अनोखी पहाड़ी पर गाड़ियां अपने आप पहाड़ के ऊपर की तरफ खींची चली जाती हैं। जी हां, यहां पर इसी वजह से काफी पर्यटक आते हैं। जो भी यहां आता है वो इस इलाके के शुरू होते ही अपनी गाड़ी बंद करके या फिर न्यूट्रल कर देता है और गाड़ी अपने आप ऊपर जाने लगता है।

मैगनेटिक हिल –

दरअसल भारत में मैगनेटिक हिल एक ऐसी पहाड़ी है, जहां पर ग्रैविटी काम नहीं करती है। लेह से करीब 30 किमी दूर स्थित ये चुंबकीय पहाड़ी भी पर्यटकों के लिए रोमांचक विषय है। यहां भी आपको अपनी गाड़ी बंद करके या न्यूट्रल करके आराम से पहाड़ चढ़ सकते हैं।

 

 

LIVE TV