अगर आपके पास भी हैं ये कारें तो जरूर पढ़ें खबर बंद होने वाली प्रोडक्शन

नई दिल्ली। आगामी एक अप्रैल 2020 से टाटा मोटर्स कई कारों के मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI एमिशन नॉर्म्स के चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है।

दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी डीजल कार बंद करने का फैसला लिया है। अब टाटा मोटर्स भी इस संबंध में बड़ा फैसला ले सकता है।

टाटा बोल्ट हैचबैक

टाटा अपनी सबसे कम बिकने वाली कारों का प्रॉडक्शन बंद कर सकती है। यह सबसे कम बिकने वाली कार है लिहाजा कंपनी इसे बंद कर सकती है।

टाटा जेस्ट कॉम्पैक्ट सिडैन

इस कार की बाजार में डिमांड काफी कम है। कंपनी इस कार प्रॉडक्शन भी रोक सकती है।

सफारी एसयूवी

यह कार पहले काफी पॉप्युलर रही है। लेकिन मौजूदा समय में इस कार की डिमांड काफी कम है। इस कार को कंपनी नई BS VI रेडी कारों से रिप्लेस कर सकती है।

हेक्सा क्रॉसओवर

हेक्सा कॉसओवर को भी कंपनी बंद करने का फैसला कर सकती है।

अल्ट्रॉज, बजार्ड जैसी कारों से इस कार को रिप्लेस कर सकती है। तो अब देखना होगा कि आने वाले समय में कंपनी इनमें से किन कारों को बंद करने का फैसला लेगी।

LIVE TV