
कहते हैं किसी भी घर में वहां के मुख्य द्वार का खास महत्व माना जाता है, क्योंकि यहीं से सारी पॉजिटिव एनर्जी का घर में आना होता है. ऐसे में घर में सुख-समृद्धि और उन्नति बनाए रखने के लिए दरवाजे से जुड़े वास्तु के कुछ खास नियमों का पालन जरूरी है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप इनका पालन नहीं करते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कहा जाता है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए क्योंकि मेनगेट का बाहर की ओर खुलना शुभ नहीं माना जाता है. अगर ऐसा होता है तो घर में धन टिकने में परेशानियां आती हैं. इसी के साथ ही दरवाजा खोलते और बंद करते समय आवाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं होता है.
इस वृक्ष से न सिर्फ मिलती है शिव की कृपा बल्कि रोगों में है अमृत समान
वास्तुशास्त्र में घर के मेनगेट से जुड़ी ये बातें भी बताई गई हैं –
- कहते हैं घर का मेनगेट पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.
- कहा जाता है घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए.
लव मैरिज करने का सोच रहे हैं तो इस मंत्र से दूर होंगी सभी परेशानियां, ऐेसे करने से मिलेगी सफलता
- कहते हैं मेनगेट घर के बीच में नहीं होना चाहिए.
- कहा जाता है घर के मुख्य द्वार के सामने खंभा, पेड़ या कोई दीवार नहीं होनी चाहिए और न हीं इनकी छाया गेट पर पड़नी चाहिए.
- कहते हैं घर का मुख्य द्वार रोड से ऊंचा होना चाहिए.