अगर आपका किसी भी काम में नही लगता है मन, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु से जुड़े कुछ आसान उपाय
डेस्क को हमेशा रखें साफ सुथरा
अगर आपकी डेस्क पर हमेशा सामान बिखरा रहता है तो यह आपका काम में मन लगने से रोकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, डेस्क पर कागज, फाइल व अन्य सामान बिखरे होने से आपके काम पर उल्टा असर पड़ता है। सामान के बिखरे होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जिस कारण आप चाह कर भी अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं। इसलिए हमेशा अपने डेस्क को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। आप चाहे तो अपने डेस्क पर भगवान की छोटी फोटो भी रख सकते हैं। इसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
जानिए पेट्रा का इतिहास और इसके ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में…
सही रोशनी होना है जरूरी
दफ्तर में जहां आपकी सीट है वहा कैसी लाइटिंग है। आपके काम पर रहे असर के पीछे यह भी बड़ा कारण है। लाइट का कम होना वास्तु दोष होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को उस जगह आकर्षित करता है जहां लाइट कम या अंधेरा हो।
घर की खिड़कियां कभी न रखें बंद, नहीं तो किस्मत का ताला हो जाएगा हमेशा के लिए बंद
डेस्क पर रखें ये चीजें
डेस्क पर पौधे, पक्षी या घोड़े का चित्र लगा सकते हैं। ध्यान रखें डेस्क पर रखने के लिए कटीले पौधों का चयन न करें। साथ ही किसी रोते बच्चे की तस्वीर, टूटे मकान, आग, डूबते जहाज आदि की तस्वीर लगाने से बचें। ये सभी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाती हैं।