अखिलेश यादव ने भगवान शिव के वाहन का किया अपमान…श्याम नंदन सिंह बोले- तुरंत मांगे माफी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब काफी नजदीक आ चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा जनता को रिझाने के लिए वादों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी यूपी की जनता से एक वादा किया है। हाल ही में उन्नाव की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिवारीजनों को पांच लाख का मुआवजा देगी। साथ ही सांड़ के हमले से अगर किसी की जान जाती है तो उसे भी मुआवजा दिया जाएगा।

वहीं, अखिलेश के इस वादे पर विपक्ष आपत्ति जताकर उनपर हमला कर रहा है। गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्याम नंदन सिंह ने अखिलेश के सांड़ वाले बयान पर आपत्ति जताई है और उन्होंने अखिलेश यादव से माफी की मांग की है। श्याम नंदन सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव जानबूझकर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए हिन्दुओं का अपमान करते हैं। अखिलेश ने भगवान शंकर के वाहन नंदी को सांड़ कहकर उनका अपमान किया है।

गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्याम नंदन सिंह ने आगे कहा कि सपा अध्यक्ष अपने पिता जी को भी पार करते जा रहे हैं। अभी पहले जिन्ना को गांधी ,पटेल से जोड़ा। इनको लगा मुसलमान खुश हो जायेगा और वोट मिलेगा। अभी जो कनौज और कानपुर में इत्र वाला पकड़ा गया है जैन, उसका भाई सपा से राज्यसभा का मेंबर है, तो आज नई चीज खड़ी कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज में जिसकी पूजा की जाती है, उसे नंदी कहते हैं। वह शंकर जी का वाहन है, उसे सांड़ कह कर पुकार रहे हैं।

LIVE TV