उस दिन अखलाख के घर पर पकाया गया था बीफ
नोएडा। उत्तरप्रदेश में नोएडा के अखलाख हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा हुआ है। जिला कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक अखलाख के घर पर बीफ पकाया गया था।
अखलाख के घर पर बीफ
फॉरेंसिक रिपोर्ट में अखलाख के घर बीफ पाए जाने जाने की पुष्टि की गई है। कोर्ट में मामले की जांच रिपोर्ट जमा कर दी गई है।
मथुरा की फॉरेंसिक लैब ने इस बारे में पिछले साल तीन अक्तूबर को साफ किया था कि अखलाख के घर में बीफ था। हालांकि तब इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई थी।
यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी भी पहले कह चुके हैं कि जिस दिन अखलाख की हत्या की गई, उसके घर के रेफ्रीजिरेटर में बीफ मिला था।
बीफ की अफवाह पर ग्रेटर नोएडा के दादरी में बीते साल 28 सिंतबर को 50 साल के अखलाख की हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा था।
घटना के बाद हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी, केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दादरी पहुंचे थे। इस घटना के बाद बीफ और अखलाख देश भर की राजनीति का केन्द्र बन गए थे।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अखलाख के परिवार को 45 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था।