अक्षय कुमार को एक लड़की ने किया था रिजेक्ट, कपिल के शो पर शेयर हुई थी उनकी ये कहानी
कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार कहते हैं कि बहुत शर्मीले लड़के हुआ करते थे. अक्षय डेट पर मद्रास कैफे और उडूपी रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर जाया करते थे. लड़की चाहती थी कि अक्षय उसके साथ थोड़ा रोमांटिक बर्ताव करें, उनका हाथ पकड़ें और उसे किस करें. लेकिन अक्षय बहुत शर्मीले थे और ऐसा कुछ कर नहीं पाते थे. इसलिए लड़की ने उन्हें छोड़ दिया था.
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो शनिवार शाम हाउसफुल होने वाला है, क्योंकि सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 4 की पूरी टीम के साथ इसपर शिरकत करने वाले हैं. अब अक्षय की कॉमेडी फिल्म हो और कपिल के शो पर स्टार्स प्रमोशन के लिए आए और ढेर सारी मस्ती-मजाक ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद गुस्साए परिवारीजन का ऐलान, तब तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार संग, रितेश देशमुख और बॉबी देओल एक-दूसरे की पोल खोलते और अपने बारे में अनजानी बातें बताते नजर आएंगे. इस मौके पर अक्षय कुमार भी अपने बारे में दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
क्यों लड़की ने किया था अक्षय कुमार को रिजेक्ट?
अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के शो पर अपने बचपन की एक कहानी बताएंगे. अक्षय उस समय की बात बताने वाले हैं जब एक लड़की ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. अक्षय कहते हैं कि बहुत शर्मीले लड़के हुआ करते थे. अक्षय उस लड़की को डेट पर लेकर मद्रास कैफे और उडूपी रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर जाया करते थे. लड़की चाहती थी कि अक्षय उसके साथ थोड़ा रोमांटिक बर्ताव करें, उनका हाथ पकड़ें और उसे किस करें. लेकिन अक्षय बहुत शर्मीले थे और ऐसा कुछ कर नहीं पाते थे. इसलिए लड़की ने उन्हें छोड़ दिया था.
इस बात को आगे बढ़ाते हुए बॉबी देओल अपनी कहानी बताएंगे. बॉबी बताते हैं कि एक बार वे लाइब्रेरी में बैठे थे और और लड़की ने उनके पास आकर ब्लड डोनेशन कैंप में खूब दान करने के लिए आग्रह किया. उन्होंने सोचा कि ये उस लड़की से बात करने का अच्छा मौका है. हालांकि, जब वे ब्लड डोनेट करने के लिए गए तो नर्वस हो गए और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. इसकी वजह से ना तो वो खून दान कर पाए और ना ही लड़की से बात कर पाए.
अमिताभ बच्चन ने अपनी बिगड़ती सेहत पर तोड़ी चुप्पी और जाहिर की नाराजगी
बता दें कि कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, फिल्म की एक्ट्रेसेज कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, एक्टर चंकी पांडे और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला आने वाले हैं. फिल्म हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.