अकबरूद्दीन ओवैसी ने मोदी को बताया कल का चायवाला, योगी के लिए भी कही यह बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यानी शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। आपको बता दें कि त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से खड़े उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के बाद अब योगी आदित्यनाथ हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को हौंसला व उनकी जीत के लिए प्रचार कर रहे हैं। योगी के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Navneet Sehgal, ) ने बीते गुरुवार को बताया था कि योगी 28 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर हैदराबाद में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। साथ ही वे एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ के दैरे की खबर मिलते ही  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के छोटे भाई अकबरूद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने अपने एक जनसंबोधन के दौरान सीएम योगी के साथ पीएम मोदी पर भी तीर छोड़े। अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “मैं ना तो किसी कल के चायवाले से डरता हूं और ना ही किसी योगी से।” साथ ही उन्होंने अपने आप को कलमा पढ़ने वाला एक मुसलमान बताया।

बता दें कि हैदराबाद नगर निगम के चुनाव 1 दिसंबर से शुरु होंगे। साथ ही कोरोना काल में कराए जाने वाले इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए 1 घंटा का समय बढ़ा दिया गया है ताकि लोगों की भीड़ एकत्र ना हो सके। वहीं चुनाव होने के बाद मतगणना का कार्य 4 दिसंबर को होने की उम्मीद है। साथ ही बता दें कि वर्तमान स्थानीय निकाय का कार्यकाल 10, फरवरी 2021 तक है।

LIVE TV