अंबाला में एयरफोर्स का जैगुआर पक्षी से टकराया, फेल हुआ विमान का इंजन

अंबाला। यहां एक एयर बेस में भारतीय वायुसेना के जैगुआर विमान से गुरुवार को एक पक्षी टकरा गया, जिसमें विमान का पायलट बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का एक इंजन फेल हो गया। पायलट ने हालांकि विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया।

पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान में लगे हुए अतिरिक्त फ्यूल टैंक और ट्रेनिंग बम को नीचे गिरा दिया। जिसके बाद विमान की अंबाला एयरफोर्स बेस पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई। विमान से गिराए गए फ्यूल टैंक और ट्रेनिंग बम को बरामद कर लिया गया है।

जानिए कब और कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण और किन राशियों पर पड़ेगा इसका दुष्प्रभाव

बता दें कि हाल ही में गुजरात के कच्छ जिले में एक जगुआर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था. एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए।

LIVE TV