योग से सौहार्द का युग शुरू होगा : मोदी

अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सवनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि योग से एकजुटता और सद्भाव का एक नया युग शुरू होगा। मोदी ने ऋषिकेष में शुरू हुए 29वें अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव के मौके पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए यह बात कही।

मोदी ने योग को ‘मैं’ से ‘हम’ की यात्रा बताते हुए कहा, “योग किसी भी व्यक्ति को विचारों, कर्म, ज्ञान और लगन की दृष्टि से बेहतर इंसान बनाता है।”

यह भी पढ़े :- खुलासा : 2050 तक सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा भारत

उन्होंने कहा, “योग हमारे परिवार, समाज और मनुष्यता को देखने के हमारे नजरिए को व्यापक करता है।”

यह भी पढ़े :- आजम की भैंस ढूंढने के बाद अब डीएम का कुत्ता खोजने में यूपी पुलिस ने बनाया रिकार्ड

योग के सकारात्मक प्रभाव और आधुनिक जीवन की बुराइयों के बारे में मोदी ने कहा, “इसके पर्याप्त प्रमाण हैं कि योग के अभ्यास से तनाव और जीवनशैली संबंधी मुद्दों से लड़ने में मदद मिलती है।”

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन आयुष, उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम और परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

LIVE TV