अंतरिक्ष में 6 महीने बिताकर आए नासा के एस्ट्रोनॉट की बदली ‘चाल-ढाल’, देखें वीडियो

नई दिल्ली। स्पेस के बारे में लोगों कई कहानियां, कई लेख पढ़ें-सुने है। जिनमें सबसे कॉमन बात पता चलती है कि अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं जिसकी वजह से वहीं चलना मुश्किल है। ऐसे में जहां जीवन संभव ही न हो वहां एक दिन भी बिताना एक कष्टदायी प्रक्रिया है। लेकिन नासा के एक एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में 197 दिन बिता के आ रहे हैं, जिसके बाद से उनकी ‘चाल-ढाल’ ही बदल गई।


अंतरिक्ष में 197 दिन बिताने वाले एस्ट्रोनॉट एजे ड्रू फीउस्टेल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया है। जिसमें उन्हें अब धरती पर चलने में मुश्किल आ रही है। उनका यह विडियो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग विडियो देखकर उनकी बेहतरी की कामना कर रहे हैं।

https://twitter.com/Astro_Feustel/status/1075889929119547393

विडियो में दिख रहा है कि कुछ कदम पैदल चलने में भी उन्हें मुश्किल हो रही है। एस्ट्रोनॉट ने ट्वीट किया- वेलकम होम! स्पेस स्टेशन में 197 दिन रहने के बाद 5 अक्टूबर को धरती पर चलना कुछ ऐसा था.. उन्होंने कहा कि उम्मीद है हाल में लौटे क्रू मेंबर्स बेहतर महसूस करेंगे।

नासा के अनुसार एक्सपेडिशन 56 कमांडर ड्रू फीउस्टेल और फ्लाइट इंजीनियर रिकी अर्नोल्ड ने इस साल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 6 स्पेसवाक पूरा किया। कई बार देखा जाता है कि अंतरिक्ष से आए एस्ट्रेनॉट की लंबाई बढ़ जाती है। अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद क्रू मेंबर्स को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराया जाता है।

खुली कार में मुंबई की सड़कों पर कुछ इस तहर नजर आए किंग खान और अबराम

आपको बता दें कि फीउस्टेल ने अंतरिक्ष स्टेशन पर फील्ड टेस्ट में हिस्सा लिया था। एस्ट्रोनॉट 6 महीने से एक साल तक स्पेस में रहकर भौतिक बदलावों और प्रभावों का अध्ययन करते हैं। जब वो धरती पर आते हैं तो उनके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।

LIVE TV