यूपी विधानसभा चुनाव में लगा अंडरवर्ल्‍ड का पैसा, नेता को दुबई के डॉन की धमकी

अंडरवर्ल्‍ड का पैसाकानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में अंडरवर्ल्‍ड का पैसा लगने की बात सामने आयी है। यह बात सत्‍ताधारी समाजवादी पार्टी की नेता और अल्‍पसंख्‍यक आयोग की सदस्‍य नीलम रोमिला सिंह को मिली धमकी से उजागर हुई है।

कानपुर की समाजवादी नेता नीलम के मोबाइल पर एक प्राइवेट नम्‍बर से दुबई के एक शख्‍स ने धमकी दी है। उन्हें कॉल करने वाले शख्‍स ने अपना नाम मेमन बताया और नीलम से कहा कि वे गोविन्द नगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट की दावेदारी ना करें।

उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि जैसा वह कहता है अगर वैसा न हुआ तो नीलम रोमिला सिंह की अश्लील फोटो वायरल कर देगा। साथ ही उनकी बेटियों का अपहरण भी करा लेगा।

यह भी पढ़ें : शिवपाल ने इस्तीफा दिया तो ऐसी की तैसी कर दूंगा

अंडरवर्ल्‍ड का पैसा और डॉन की धमकी

खबरों के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्‍स (मेमन) ने कहा कि यूपी चुनाव में अंडरवर्ल्‍ड का बहुत पैसा लगा हुआ है और फिलहाल वो नहीं चाहता कि इस सीट से वे दावेदारी करें। उसने नीलम को अगली बार चुनाव लड़ने पर फाइनेंस करने का भी झांसा दिया।

इस कॉल से परेशान नीलम रोमिला सिंह ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। नीलम ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है।

यह भी पढ़ें : नाराज शिवपाल ने कहा – हमारी कोई नहीं सुनता, इस्‍तीफा दे दूंगा

दरअसल, गोविन्द नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने सुनील शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जबकि नीलम रोमिला सिंह अभी भी इस विधानसभा में एक्टिव हैं और खुद के लिए टिकट मांग रही हैं। फिलहाल इस सीट पर भाजपा के विधायक सत्‍यदेव पचौरी का कब्‍जा है और 2017 के चुनाव में वे एक बार फिर ताल ठोंकने की सोच रहे हैं।

LIVE TV