‘अंग्रेजी’ पीने के मामले में लखनऊ वाले सबसे आगे, ‘देशी’ में कानपुर नंबर 1

अंग्रेजीलखनऊ। अगर बात आती है शौक और जिन्दगी को जीने की तो लखनऊ वाले सबसे आगे नजर आते हैं। खबरों के मुताबिक अंग्रेजी शराब पीने के मामले में लखनऊ सबसे आगे है। इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीने में सबसे ज्यादा 16.66 लाख अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री राजधानी लखनऊ में हुई। आबकारी विभाग के आंकड़ों में अंग्रेजी शराब की बिक्री में कानपुर दूसरे नंबर पर है।

शुरुआती दो महीनों में कानपुर नगर में अंग्रेजी शराब की 14.13 लाख बोतलों की बिक्री हुई। इसी तरह आगरा अंग्रेजी शराब पीने के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां इस अवधि में 13.22 लाख बोतलों की बिक्री हुई। हालांकि, मंडल वार देखें तो मेरठ मंडल में शराब के शौकीन सबसे ज्यादा हैं। देशी हो या फिर अंग्रेजी, यहां तक की बियर की बिक्री में भी मेरठ जोन सबसे आगे है।

आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा बीयर पीने वाले भी लखनऊ में हैं। शुरुआती दो महीनों में लखनऊ के लोगों ने 43.23 लाख बोतल बीयर खरीदीं। जबकि, 41.91 लाख बोतल बीयर की बिक्री ताज नगरी आगरा में हुई।

यहा भी पढ़ें: उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसा : योगी आदित्यनाथ आज कर सकते हैं घटना स्थल का दौरा

32.51 लाख बोतल बीयर की बिक्री कर गौतमबुद्धनगर तीसरे और 31.02 लाख बोतल की बिक्री कर गाजियाबाद शहर चौथे नंबर पर रहा। आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब और बीयर की बिक्री का रेकॉर्ड 750 एमएल बोतल के हिसाब से बनाया जाता है।

देशी पीने के मामले में कानपुर वाले सबसे आगे

देशी शराब के सबसे ज्यादा शौकीन लोग कानपुर नगर में हैं। यही कारण है कि वहां इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों (अप्रैल और मई 2017) में सबसे ज्यादा 26.39 लाख बोतल देशी शराब की बिक्री हुई।

LIVE TV