आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल

अंक ज्योतिष (संख्या शास्त्र) में गणित के नियमों का उपयोग करके भविष्य बताया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, ‘‘अंक सभी के विचारों, उनके तौर तरीकों, यहां तक कि आकृति को भी नियंत्रित करता हैं। यही कारण है कि दैनिक आपदाग्रस्तता हो या किसी भी तरह का दैविक विध्वंस, उसके मूल में अंकों की ही भूमिका होती है।’’ अंको का असर हमारे जीवन में अच्छा या बुरा दोनों तरीकों से सामने आता है। ज्योतिष शास्त्र में भी अंक ज्योतिष को बेहद सटीक बताया गया है।

अंक ज्योतिष

बता दें कि अंक ज्योतिष को अंक विद्या या अंक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है।

तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 3 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।

 3 तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल

 जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3 तारीख को हुआ है, वे लोग अंक 3 के व्यक्ति माने जाते हैं। अंक 3 वाले लोग काफी महत्वकांक्षी होते हैं। अंक तीन का ग्रह स्वामी गुरु अर्थात बृहस्पति है। ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस अंक से संबंधित लोगों पर बृहस्पति विशेष रूप से प्रभावित करता है। यह लोग अधिक समय तक किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते, ये उच्च आकांक्षाओं वाले होते हैं।
इनका लक्ष्य उन्नति करते जाना होता है, अधिक समय एक जगह रुककर यह कार्य नहीं कर सकते। इन्हें बुरी परिस्थितियों से लडऩा बहुत अच्छे से आता है।

 इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें

  • इनके लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार अधिक शुभ होते हैं।
  • हर माह की6, 9, 15, 18, 27 तारिखें इनके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
  • इन लोगों की अंक6 और अंक 9 वाले व्यक्तियों से काफी अच्छी मित्रता रहती है।
  • रंगों में इनके लिए बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला शुभ होते है।
LIVE TV