होगा जियो की मुफ्त सेवा का ‘द एंड’, दूसरी कंपनियों का रुख करेंगे अधिकतर यूजर्स!  

जियो की मुफ्त सेवारिलायंस जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर का लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं। लेकिन जियो यूजर्स की ये खुशियां ख़त्म होनी की कगार पर है। बता दें 31 मार्च को यह ऑफर ख़त्म होने वाला है। ऐसे में यूजर्स को बनाए रखने के लिए कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया। जियो के आने से अन्य कंपनियों पर भी दबाव आ गया। इसके तहत उन्होंने भी अपने यूजर्स को एटरेक्ट करने के लिए जियो जैसे लुभावने ऑफर दे दिए हैं। ऐसे में मुमकिन है कि बहुत से लोग हो सकता है कि जियो को छोड़ना चाह रहे हों। या उसके साथ बने रहना चाहें।

रिलायंस जियो रखना है या नहीं    

लोकप्रियता को ध्यान दें तो आज की तारीख में रिलायंस जियो के साथ बने रहना ज़्यादा फायदेमंद है। क्योंकि आपको बेहद ही किफायती दाम में कई सुविधाएं मिल जाएंगी।

आप कुछ पैसे खर्चकर मुफ्त वॉयस कॉलिंग और अन्य सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। रिलायंस जियो के प्लान की तुलना अगर हम अन्य कंपनियों के पैक से करने पर जानते हैं कि सबसे ज़्यादा फायदा डेटा का है। इसके साथ आपको रिलायंस जियो की अन्य सेवाएं भी मुफ्त मिलती हैं।

अगर आप अपने जियो नंबर को जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर बंद होने के बाद भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना सही फैसला होगा।

इसके बाद सस्ते दामों में जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपका अनुभव बहुत शानदार नहीं रहा है, तो आपके पास जियो कनेक्शन से छुटकारा पाने के भी उपाय हैं।

हमने जितने भी जियो यूज़र से बात की है, उनमें से ज़्यादा के पास प्रीपेड सिम है। कुछ के पास जियो का पोस्टपेड नंबर भी है। इसलिए सबसे पहले आपको यह जांचना होगा कि आप कौन सा सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। यह जानना बेहद ही आसान है।

माय जियो ऐप खोलें। इसके बाद माय जियो के बगल में नज़र आ रहे ओपन पर टैप करें। अगर आप ऐप में लॉगइन नहीं है तो इसके बाद अपने जियो नंबर और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।

इसके बाद बायीं तरफ से अंदर की तरफ स्वाइप इन करें। इसके बाद मेन्यू नज़र आएगा। इसके बाद माय प्लान्स नज़र आएगा।

यहां आपको हैप्पी न्यू ईयर ऑफर टॉप पर दिखेगा। प्रीपेड नंबर रहने की स्थिति में आपको प्रीपेड रीचार्ज के बारे में लिखा मिलेगा। अगर आप पोस्टपेड यूज़र है तो यहां पोस्टपेड लिखा होगा।

अब आप जान गए हैं कि आपका नंबर किस किस्म का है। अब आगे की प्रक्रिया पर गौर करते हैं।

यदि आप वाकई में जियो सिम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बता दें प्रीपेड यूजर्स के लिए यह बेहद ही आसान है। उन्हें बस करना यह है कि अपना सिम निकालें और कहीं तोड़कर फेंक दें।

ऐसी स्थिति में जब तीन महीने तक सिम यूज नहीं किया जाएगा कंपनी खुद ही उसे बंद कर देगी।

अब बात करें अगर पोस्टपेड यूजर्स की तो उनके लिए जरूरे हैं कि वे सर्विस सेंटर पर बात कर सिम कैंसिल करने की रिक्वेस्ट सेंड करें।

उनके लिए बेहतर उपाय यह होगा कि अपने नजदीकी स्टोर पर सिम बंद कराने का आवेदन जमा कर दें। ऐसी स्थिति में उन्हें कम से कम 7 दिनों का इंतजार करना होगा। यह तरीका प्रीपेड सिम बंद करने के लिए भी अपनाया जा सकता है।

प्रीपेड सिम वालों को एक बात पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि यदि वे जियो सिम को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो एक अप्रैल से पहले सर्विस सेंटर पर कॉल करना न भूलें। अन्यथा आपको एक्ट्रा चार्ज भी भुगतन पड़ सकता है।

LIVE TV