हॉन्डा की ये नई सिविक बना देगी आपको दीवाना

हॉन्डा कंपनीपेरिस। हॉन्डा कंपनी इस महीने अपनी लेटेस्ट कार से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी 29 सितंबर को पेरिस में लांच इवेंट का आयोजन कर रही है। यहां कंपनी सिविक हैचबैक का यूरोपियन मॉडल पेश करेगी। हॉन्डा सिविक के इस मॉडल को देखने पर कोई ख़ास बदलाव नजर नहीं आता है। लेकिन इसमें कुछ ख़ास बदलाव किए गये हैं।

हॉन्डा कंपनी की न्यू सिविक हैचबैक

कंपनी ने जहां एक ओर नॉर्थ अमेरिकन मॉडल में ट्विन एक्ज्हॉस्ट पाइप दाहिनी ओर दी है, वहीं यूरोपियन मॉडल में यह बंपर के सेंटर में फिक्स किए गये हैं।

कंपनी ने सिविक को पेट्रोल बेस्ड दो वेरिएंट में तैयार किया है। यह दोनों वेरिएंट अलग-अलग इंजन कैपेसिटी के आधार पर एक-दूसरे से कुछ अलग हैं।

इनमें एक वेरिएंट में तीन सिलेंडर वाला इंजन लगा है। इसकी कैपिसिटी एक लीटर है और यह एक बार में 127 हॉर्स पावर पैदा करने की क्षमता रखता है।

वहीं दूसरे वेरिएंट में चार सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसकी कैपेसिटी 1.5 लीटर की है और यह 180 हॉर्स पावर पैदा कर सकता है। दोनों ही मॉडल में इंजन आगे के दोनों पहियों से कनेक्टेड है।

कंपनी ने इस कार का डीजल वेरिएंट भी तैयार किया है। यह मॉडल 1.6 लीटर कैपेसिटी वाले सिलेंडर के साथ 180 हॉर्स पावर पैदा करने की क्षमता रखता है।

अब अगर बात की जाए नार्थ अमेरिकन वर्जन की तो इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर कैपेसिटी वाला गैसोलीन  टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसकी क्षमता एक बार में 174 हॉर्स पावर की है।

अब बात की जाए हॉन्डा सिविक टाइप आर की तो यह इस कार का सबसे बेहतरीन मॉडल है। कंपनी ने इस मॉडल में 2.0 लीटर कैपेसिटी के चार सिलेंडर वाले इंजन को शामिल किया है। यह इंजन एक बार में 300 हॉर्स पावर पैदा करता है।

खबरों के मुताबिक़ उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी हॉन्डा सिविक के इन लेटेस्ट वेरिएंट को साल 2017 में पेश कर देगी।

LIVE TV