हॉकर्स एसोसिएशन की हड़ताल से लखनऊ हुआ खबरों से बेखबर

लखनऊलखनऊ। लखनऊ में अख़बार बाँटने वाले सभी कर्मचारी लखनऊ हॉकर्स एसोसिएशन के बैनर तले एक सितंबर से हड़ताल पर हैं। हॉकर्स किसी भी जगह से कोई अख़बार नहीं उठा रहे हैं,जिसकी वजह से राजधानी के लोगों को अख़बार पढ़ने को नहीं मिल पा रहें है।

हालांकि अख़बारों के प्रबंधन ने शहर के कई थानों के बाहर ख़ुद ही अख़बार बेचने का अस्थायी इंतज़ाम किया हुआ है ,बावजूद इससे अख़बारों की बिक्री पर काफी बुरा असर पड़ा है।

हॉकर्स एसोसिएशन की मांग है कि प्रति अखबार डेढ़ रुपए का कमीशन दिया जाए, लेकिन अख़बार मालिक इस मांग को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

लखनऊ हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रासबिहारी मुन्ना ने बताया कि बड़े अख़बार के मालिक पिछले कई साल से अख़बार की क़ीमतें नहीं बढ़ा रहे थे। सालों पुरानी क़ीमत पर ही हमें कमीशन मिल रहा था। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों अख़बार के दाम कम करके कुछ अख़बार मालिकों ने ‘प्राइस वॉर’ छेड़ दिया है।

रासबिहारी का कहना है कि दो दिन पहले अखबार प्रबंधकों ने वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकला। इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने हॉकर्स एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वो ख़ुद मध्यस्थता करके कोई हल निकलवाएंगे।

मांगे न माने जाने पर होगी प्रदेशव्‍यापी हड़ताल

हॉकर्स की हड़ताल से जहां एक ओर अखबार मालिकों को रोज़ भारी नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के लोग अखबार नहीं आने से परेशान हैं। हॉकर्स एसोसिएशन ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्‍दी ही नहीं मांनी गईं तो पूरे प्रदेश में यह हड़ताल की जाएगी।

इस बीच लखनऊ में अख़बारों के प्रबंधन के अनुरोध पर कई थानों और पुलिस चौकियों के आस-पास अख़बार बेचने की अस्थायी इजाजत दी गई है।

LIVE TV