हैलमेट अभियान

side-helmetअगर सरकार ने हैलमेट अभियान शुरू किया है तो उसमे थोड़ा सा सुधार करे। जैसे किसी व्यक्ति के पास हैलमेट नहीं है तो पुलिस उसका चालान करती है, उसके बजाय पुलिस वाले उस व्यक्ति को उसी समय हैलमेट दे और हैलमेट के पैसे ले लें। उससे उसके पास हैलमेट भी हो जायेगा| अगर उसे दूसरी बार फिर बिना हैलमेट पकड़ा गया तब फिर से उसे हैलमेट दे इससे वह व्यक्ति हैलमेट लगाने के लिये मजबूर हो जाएगा और भ्रष्टाचार कम होगा।इसी प्रकार अगर बीमा न हो तो चालान की बजाय तुरंत बीमा करवा दे और इस अभियान के लिये समर्थन जुटाएँ|  आपका थोड़ा सा साथ इस अभियान मे एक छोटी सी पहल होगी| “शुरुआत” एक कदम बदलाव की ओर अनेको बदलाव लाने के लिए हमें जागरूकता के साथ सरकारी मापदंडो का भी ध्यान रखना होगा|

LIVE TV