अगर दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो आजमायें ये हेयर ब्रश

हेयर ब्रशबालों से जुड़ी समस्या हमेशा रहती है. कभी बालों का झड़ना, कभी रुखा और बेजान हो जाना. इन सभी समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. हम बालों के लिए अच्छा शैंम्पू और अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारे बाल स्वस्थ और खूबसूरत दिखें. लेकिन बालों की रोज नई समस्या आ ही जाती है.

इनमें से एक कारण बालों का सही से कंघी न करना भी हो सकता है. बालों को संवारते वक्त सही हेयर ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए. सही हेयर ब्रश बालों को घना और सुंदर बनाए रखता है. इसलिए हमेशा सोच-समझकर सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए.

अलग-अलग बनावट वाले ब्रश नेचुरल ब्रिसल्स, सिंथेटिक ब्रिसल्स या फिर दोनों के कॉम्बिनेशन से बने होते हैं. इन हेयर ब्रश का इस्तेमाल करके बालों को स्टाइलिश बना देगा.

हेयर ब्रश का इस्तेमाल

वेट ब्रश

यह ब्रश हर तरह के बालों के लिए है. यह पैडल और राउंड दोनों शेप में होता है. इस ब्रश से बालों को आसानी से सुखाया और बालों की गांठों को सुलझाया जा सकता है. यह ब्रश बालों का टेक्‍स्चर सही करता है.

मिक्स्ड ब्रिसल ब्रश

नॉर्मल से लेकर ज्यादा वॉल्यूम वाले बालों के लिए यह ब्रश रोजाना इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके ब्रिसल्स में लगी नाइलॉन क्विल्स से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं. इस ब्रश से प्राकृतिक तेल समान रूप से सिर पर फैल जाता है.

राउंड ब्रश

यह ब्रश सीधे और घुंघराले वालों दोनों के लिए होता है. जितना बड़ा आपका ब्रश होगा, उसी के अनुरूप आपके बालों का ब्लो-आउट होगा.ये बालों के नेचुरल आयल को अच्छे से फैलाते हैं, जिससे बाल मोइश्चराइज रहते हैं और उनमें चमक आती है. यह ब्रश सीधे बालों के लिए बहुत उपयोगी है.

वाइड टूथेड ब्रश

गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं और अगर आप आम हेयर ब्रश से उन्हें सुलझाएंगी तो वो बालों को खींच के स्ट्रेच करेंगे, जिससे वो कमज़ोर हो जाएंगें और आसानी से टूट जाएंगें. गीले बालों के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इसके ब्रिसल काफी मोटे होते हैं इसलिए ये बालों को बिना खींचे उन्हें सुलझा देता है.

 

 

LIVE TV