लालू की पूरी हुई हसरत, कर दिया हेमा से प्यार का इजहार
पटना : ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के करोड़ों फैन्स में से आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी उनमें से एक हैं.
लालू का हेमा प्रेम नया नहीं है.
लालू बिहार की सड़कों को हेमा के गालों जैसा बनाना चाहते थे.
लेकिन इस बार हेमा के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
यह भी पढ़ें; मुश्किल में पड़ी ‘सरकार’, न बनेगी, न रिलीज होगी!
दरअसल हेमा एक समारोह में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंची थीं.
जहां पर लालू यादव भी मौजूद थे.
हेमा को देखकर लालू अपने इमोशन को रोल नहीं पाएं और हेमा की तारीफ में मशगूल हो गए.
यह भी पढ़ें; कंगना ने फिर दी आग को हवा, अब क्या होगा पापा का जवाब?
लालू ने कहा, ‘हमको आपसे और कला से ऐतना प्रेम है…ऐतना प्रेम है कि हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रख दिया.’
लालू ने कहा, ‘दुनिया भर में हेमा जी को आदर के साथ जाना जाता है. हमने देखा हेमा जी का प्रदर्शन. बिल्कुल रोमांचित हो गया. लोग कहते हैं बिहार मत जाना, लेकिन हेमा जी पटना में आकर इन सभी मिथों को तोड़ दिया है. शैतान-बदमाश तो सब जगह रहते हैं.’
हेमा मालिनी की परफॉरमेंस
हेमा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन और बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से पटना में आयोजित दीपावली
मिलन समारोह में द्रौपदी नृत्य नाटिका पर परफॉर्म करने आई थीं.
इस फंक्शन में लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
खबरों के मुताबिक लालू के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी हेमा की तारीफ की और अपने पिता को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की वजह से हेमा से मिल पाए हैं.
लालू ने एक बार फोन किया और हेमा जी यहां परफॉर्म करने आ गईं.
तेजस्वी ने कहा, ‘यह बिहार के लिए सौभाग्य की बात है.’