दो दिन पहले मेडिकल संचालक को गोली मारने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली में दो दिन पहले मेडिकल संचालक को गोली मारने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । गोली लगने के बाद व्यापारी की हालात चिंता जनक बनी हुई है । वहीँ दूसरा बदमाश फरार बताया जा रहा है । पकडे गए बदमाश के कब्जे से रिवाल्वर,जिन्दा कारतूस सहित बाइक बरामद की है ।
वीओ – हापुड़ जनपद के थाना सिम्भावली के तोडलपुर में दो बाइक सवार बदमाश मेडिकल स्टोर संचालक इमरान को गोली मारकर फरार हो गए थे । आज सुबह चैकिंग के दौरान थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश अंकित को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है पकडे गए बदमाश अंकित ने इमरान के गोली मारने की बात स्वीकारी है । वहीँ अंकित के फरार साथी वीरेंद्र के अपराधिक इतिहास पर नजर डाली जाय तो वीरेंद्र पर हापुड़,गाज़ियाबाद में लगभग एक दर्जन मुक़दमे दर्ज है हांलाकि बाबूगढ़ पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है मगर वीरेंद्र का ना पकड़ा जाने से जनता में दहशत का माहोल है ।