हिसार पुलिस की नाकामी के खिलाफ आज बंद रहेंगे शहर के बाजार
हरियाणा :पुलिस की नाकामी के खिलाफ शहर का सबसे प्रमुख बाजार राजगुरु मार्केट शुक्रवार को बंद रहेगा। सात
दुकानों में छह लाख की चोरी के आरोपी न पकडे़ जाने के विरोध में मार्केट के व्यापारियों ने बंद का फैसला लिया है। व्यापारी मार्केट बंद कर नागोरी गेट के सामने धरने पर बैठेंगे। बंद को लेकर राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को 22 संगठनों ने समर्थन दिया है। 21 अप्रैल को राजगुरु मार्केट में चार शोरूम से चोर 5 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए थे। व्यापारियों ने पुलिस को चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था। दो दिन पहले चार मई को व्यापारियों ने बैठक कर पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया। अब तक चोर न पकडे़ जाने पर व्यापारियों ने वीरवार को मीटिंग कर शुक्रवार को बंद का फैसला सुनाया। शाम के समय राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर दुकान पर जाकर बंद के लिए समर्थन मांगा। व्यापारियों ने राजगुरु मार्केट की 350 दुकानों के अलावा आसपास की मार्केट में भी सहयोग मांगा। देर रात तक बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों का जनसंपर्क अभियान जारी रहा। व्यापारियों की ओर से बंद के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें 22 संगठनों का समर्थन मिला है।
व्यापारी सुरक्षित नहीं : गर्ग
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने भी राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए बंद का समर्थन किया है। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि 21 अप्रैल को चोरी करने की वारदात सुलझने से पहले ही चोरों तीन अन्य दुकानों में चोरी कर ली। शहर में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं तो व्यापार कैसे कर पाएंगे। लूटपाट, चोरी, हत्या, डकैती की घटनाएं हर रोज हो रही हैं। पिछले एक माह में हुई दर्जन भर बड़ी वारदातों को पुलिस हल करने में नाकाम रही है। मार्केट एसोसिएशन एकजुट बंद को लेकर बिश्नोई मंदिर मार्केट के प्रधान राजेंद्र चुटानी के कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इसमें राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के कार्यकारी प्रधान राजेश जैन, न्यू राजगुरु मार्केट एवं बिश्नोई मंदिर मार्केट प्रधान राजेंद्र चुटानी, इंदिरा मार्केट के संरक्षक ओपी भ्याणा, पूजा मार्केट के प्रधान बॉबी मल्होत्रा, लक्ष्मी मार्केट के प्रधान अशोक असीजा, गांधी मार्केट के प्रधान अंकित जैन, क्लॉथ मार्केट के प्रधान रमेश रॉयल, डोगरान मोहल्ला प्रधान प्रदीप शर्मा, आर्य समाज मार्केट सदस्य सुधीर शर्मा, श्याम सुंदर व राजीव, हनुमान मंदिर मार्केट सदस्य संदीप गोयल व नरेश कुमार, राजगुरु मार्केट सदस्य रवि महता, संजय गिरधर, सुरेंद्र बजाज तथा महेश चौधरी, नागोरी गेट मार्केट एसोसिएशन के सदस्य राजेंद्र गुप्ता व सुभाष सैनी
तथा लक्ष्मी मार्केट से जगदीश कुकडजा व रामप्रकाश सहित नुमान मंदिर, आर्य समाज मंदिर, भगत सिंह चौक
मार्केट के प्रतिनिधि मौजूद थे। डीएसपी पहुंचे मनाने, नहीं माने व्यापारी व्यापारियों की ओर से बंद का एलान किए जाने के बाद वीरवार को डीएसपी जयपाल सिंह व्यापारियों से बातचीत करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। लेकिन व्यापारियों ने बंद को स्थगित करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताए सुरक्षा के इंतजाम डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने राजगुरु मार्केट में चोरी होने के मामलों कोे गंभीरता से लिया है। सीटी थाना के अतिरिक्त अन्य तीन टीम को इन केसों को ट्रेस करने के लिए लगाया है। राजगुरु मार्केट एरिया में एक अतिरिक्त पीसीआर व राइडर भी लगाई गई है। पूरे एरिया को चार भाग नागोरी गेट, पारिजात चौक, तेलियान पुल व पड़ाव चौक में बांटा गया है। बाजार के अंदर आने वाले व बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस की पैदल गश्त भी तैनात की गई है। पुलिस की जांच में सोते मिले चौकीदार डीएसपी ने कहा कि बीती रात राजगुरु मार्केट एरिया के चौकीदारों को चेक किया गया तो कुछ तो सोये हुए पाए गए। जो ड्यूटी पर मिले वो काफी बुजुर्ग पाए गए। कुछ गलियों में तो चौकीदार ही नहीं मिले। पुलिस नेदुकानदारों से राजगुरु मार्केट व अन्य एरिया में नए चौकीदार रखने की अपील की। चौकीदार अपने साथ लाठी, बैटरी, सीटी जरूर रखें। हथियार वाले गार्ड को पुलिस लाइन में ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस ने दुकानदारों से
अपील की कि वे दुकानों के पीछे वाले दरवाजों को मजबूत बनवाएं। चोर पीछे के दरवाजों से ही दुकानों में प्रवेश करते हैं। पिछले दरवाजे पर मोटी ग्रिल व मजबूत ताले लगाएं।
संवाददाता- जितेन्द्र गिरी हरियाणा