दस साल बाद अपने पुराने दोस्त को ‘राहत’ देंगी टीवी एक्ट्रेस नौशीन

हितेन तेजवानीमुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘कुसुम’ में हितेन तेजवानी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली एक बार फिर लोकप्रिय धारावाहिक ‘गंगा’ में उनके साथ काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हितेन काफी मजाकिया हैं और सेट पर अपनी शरारतों से सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं। हितेन के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर नौशीन ने कहा, “मैंने पहली बार हितेन के साथ क्लोज-अप के लिए विज्ञापन किया था। तब मैं 16 साल की थी और हितेन कुछ फिल्मों में व्यस्त थे।”

यह भी पढ़ें; बेबी डॉल ने देश की बेटियों के लिए गाया गाना

हितेन तेजवानी के साथ काम

उन्होंने कहा, “इसके कुछ सालों बाद हम ‘कुसुम’ और ‘कुटुंब’ में साथ थे और अब 10 सालों बाद हम फिर साथ हैं। वह सेट पर काफी शरारत करते हैं और लोगों को हंसाते रहते हैं।”

यह भी पढ़ें; सलमान के करीबी हैं लेकिन नहीं बनाएँगे उनकी फिल्म का सीक्वल

धारावाहिक ‘गंगा’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। यह बचपन में ही विधवा हुई एक लड़की की कहानी है, जो सामाजिक बंदिशों को तोड़कर अपनी मर्जी से खुशहाल जीवन जीना चाहती है। इसमें अदिति शर्मा और विशाल वशिष्ठ मुख्य भूमिका में हैं।

LIVE TV