हिंदू युवा मंच द्वारा पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के खिलाफ दिया गया जागरूकता संदेश 

अमरोहा. अमरोहा नगर के विभिन्न चौराहो पर नगर की हिंदूवादी संस्था हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से सड़क पर पेंटिंग बनाकर आम जनता के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता का संदेश लिखा और पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की।

 

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में हिंदू युवा मंच के द्वारा जोया मार्ग पर बंबू गढ़ चौराहे और नगर के कोट चौराहे पर बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन पहुंचे और उन्होंने हिंदू युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और उनको बधाई दी साथ ही कहा कि जागरूकता संदेश के माध्यम से समाज को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है और यह काम जो टीम कर रही है वह सराहनीय है।

LIVE TV